राठौड़ को पछाड़कर रावत बने अध्यक्ष

जिला बार एसोसिएशन चुनाव
• गुप्ता सचिव निर्वाचित
• मतदाताओं की नई सोच से बड़ा परिवर्तन
राठौड़ को पछाड़कर रावत बने अध्यक्ष
कासं/अजमेर।
जिला बार एसोसिएशन के चुनाव में अध्यक्ष पद के दावेदार अशोक सिंह रावत ने अपने निकट – प्रतिद्वंदी नरेन्द्र सिंह राठौड़ को 5 274 मतों से पराजित किया है। वं राठौड़ पहले भी बार अध्यक्ष रह – चुके हैं। इसी तरह दीपक गुप्ता ने 115 वोट से दिनेश राठौड़ को न हराकर सचिव पद पर अपनी जीत T दर्ज कराई। जिला बार उपाध्यक्ष के एक पद पर रिजवाना एम. खान 5 और सह-सचिव पद पर सुमित्रा पाठक ने जीत दर्ज कर नया रिकॉर्ड बनाया है। महिला प्रत्याशियों की जीत की खुशी महिला अधिवक्ताओं में विशेष रूप से न देखने को मिली।

चुनाव अधिकारी चंद्रभान सिंह राठौड़ ने बताया कि मतगणना • शनिवार सुबह 10 बजे सभी न प्रत्याशियों की उपस्थिति में प्रारंभ हुई। कार्यकारिणी सदस्यों के दस पदों के लिए बार कक्ष के ऊपर के कमरे में वोट गिने गए, जबकि सचिव, सह-सचिव, कोषाध्यक्ष और पुस्तकालयाध्यक्ष पद के लिए बार सभागार में तथा अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद के लिए मतगणना सेशन अदालत के वीडियो कॉन्फ्रेंस कक्ष में हुई। जिससे मतदान के दौरान डाले गए 1581 मतों की गिनती काफी सहूलियत से हो गई।
जिला बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का जुलूस निकालते व अदालत परिसर में पटाखे फोड़ते समर्थक।
इनके सिर बंधा जीत का सेहरा
अशोक सिंह रावत अध्यक्ष, डॉ. गगन वर्मा व रिजवाना एम. खान उपाध्यक्ष, दीपक गुप्ता सचिव, सुमित्रा पाठक सह-सचिव, भवानी सिंह मीणा कोषाध्यक्ष, अनिल कुमार चौधरी पुस्तकालयाध्यक्ष, रचित कच्छावा, चंद्रशेखर उजीरपरिया, अंजु चौधरी, महेन्द्र भाटी, फुरकान मोहम्मद शेख, योगेन्द्र सिंह, बाबूलाल शर्मा, लक्ष्मण सिंह, इंदर सिंह तंवर, अशोक कुमार जांगिड़ कार्यकारिणी सदस्य निर्वाचित हुए हैं।
डीजे व ढोल बजाकर निकला जुलूस
अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद का चुनाव परिणाम घोषित होते ही विजयी प्रत्याशियों के समर्थकों ने अदालत परिसर में ढोल बजवाकर खुशी व्यक्त करना शुरू कर दिया। इसी के साथ अन्य पदों पर लगभग जीत की ओर अग्रसर हो रहे प्रत्याशियों के समर्थकों ने मिठाई खिलाने का दौर शुरू कर दिया। जीतने वालों को फूलमालाएं पहनाकर मुबारकबाद देने लगे। अधिकांश विजयी प्रत्याशी अदालत परिसर के मंदिर में आशीर्वाद लेने पहुंचे। अध्यक्ष बने रावत के समर्थकों ने पटाखे भी चलाए और डीजे बजाया। उन्हें ले जाने के लिए खुली जीप की व्यवस्था की। इसके बावजूद रावत पैदल चलते रहे। रावत के समर्थकों ने 51 किलो फूल की माला पहनाकर स्वागत किया। रावत की जीत में सहयोगी रहे वरिष्ठ अधिवक्ता हरिसिंह गुर्जर, प्रियदर्शी भटनागर, प्रकाश मीणा, अशरफ बुलंद आदि ने सभी मतदाता वकीलों का आभार व्यक्त किया।
किसे कितने वोट मिले
चुनाव अधिकारी ने बताया कि अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अशोक सिंह रावत को (840), धर्मारा चौधरी (35), नरेन्द्र सिंह राठौड़ (566), राजीव जोशी (114), उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी दीपन जैन (235), डॉ. गगन वर्मा (770), घनश्याम सतावत (215), जगत सिंह (289), रिजवान एम. खान (485), संदीप यादव (445), सचिव के प्रत्याशी दीपक गुप्ता (603), दिनेश राठौ (488), हेमेन्द्र सिंह राठौड़ (95), मनीष कुमार तंवर (337), सह-सचिव के प्रत्याशी पीय जैन (776), सुमित्रा पाठक (807), कोषाध्यक्ष के प्रत्याशी भगवान दास (545), भवानी सि मीणा (588), डॉ. दीपक मूलचंदानी (335), पुस्तकालय अध्यक्ष के प्रत्याशी अनिल कुमा चौधरी (649), ललित कुमार कुंपावत (282), मोहित गांधी को (594) वोट मिले। इसी तरह कार्यकारिणी के दस पदों के लिए अंजू चौधरी (711), अशोक कुमार जांगिड़ (473 अशोक प्रशांत (437), आशुतोष शर्मा (376), अविनाश मालू (367), बाबूलाल शर्मा (597 बीना सुकरिया (450), चंद्रशेखर उजीरपरिया (760), फुरकान मोहम्मद शेख (613), हरचर जीत सिंह (456), इंदर सिंह तंवर (486), लक्ष्मण सिंह (514), महेन्द्र कुमार भाटी (695 परमेश्वर कुमार खीची (236), रचित कच्छावा (809), उमेश कुमार (415), योगेन्द्र सि (598), यूसुफ मोहम्मद को (397) वोट मिले।
मतगणना के बीच चला चाय व कचौरी का दौर
सुबह दस बजे से शुरू हुई मतगणना के दौरान कई बार चाय की निःशुल्क व्यवस्था रही। शाम करीब चार बजे मतगणना में उपस्थित सभी लोगों के लिए गरमा-गरम कचौरी की व्यवस्था की गई। जिसे वकीलों ने काफी सराहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *