लक्ष्मणगढ़ जिला बार के पुस्तकालयाध्यक्ष विकास वेदी के निधन को लेकर राजस्थान हाईकोर्ट से जारी नोटिस वापस नहीं लेने के विरोध में राजस्थान बार एसोसिएशन द्वारा गठित राज्य स्तरीय संघर्ष कमेटी के आह्वान पर गुरुवार को अजमेर जिला बार एसोसिएशन के सदस्यों ने अदालती कार्य स्थगित रखा। जिला बार अध्यक्ष चन्द्रभान सिंह राठौड़ व सचिव राजेश यादव ने बताया आज से 29 फरवरी तक अदालती कार्य स्थगित रहेगा। इससे पूर्व वकीलों ने कलेक्ट्रेट परिसर में संचालित सभी कोर्ट में जाकर वहां पर बैठे वकीलों से कार्य स्थगित रखकर आंदोलन में सक्रिय सहयोग करने का आह्वान किया। इस अवसर पर लक्ष्मीकांत शर्मा, राकेश ठाडा, राकेश शर्मा, अरविंद मीणा, करणसिंह खंगारोत, मंतव्य दिवाकर, प्रेमचंद जौनवाल सहित कई वकील धरने पर बैठे हैं। उल्लेखनीय है कि वकीलों की ओर से अदालती कार्य स्थगित रखने के कारण मुवक्किलों सहित अन्य लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।