होली महोत्सव : वकील, न्यायिक अधिकारी व कर्मचारियों ने दी रंगारंग प्रस्तुतियां
सेशन न्यायालय परिसर में जिला बार एसोसिएशन के होली महोत्सव में शुक्रवार दोपहर वकील, न्यायिक अधिकारी व कर्मचारियों ने रंगारंग प्रस्तुति देकर माहौल को होली के रंग में रंग दिया। न्यायाधीश राजेन्द्र बंशीवाल की पुत्रियों ने ‘मैं निकला गड्डी लेके…’ गाने पर नृत्य कर वाहवाही लूट ली।
कार्यक्रम की शुरुआत में गाजे- बाजे के साथ शुभंकर का अनावरण किया गया। मुख्य अतिथि, मेशन न्यायाधीश श्रीमती संगीता शमां को तलवार भेंट की गई। उन्होंने होली की ध्वजा फहराकर कार्यक्रम की शुरुआत करवाई। एडवोकेट हेमंत शर्मा, संदीप धावाई, ललित कुंपावत,
आकाश विश्वकर्मा, न्यायाधीश राजेन्द्र बंशीवाल, अमर वर्मा, राजीव बिजलानी व संदीप माथुर आदि ने अपने अंदाज में गाने गाये और कौशल किशार, तरुणा जांगिड़, हिषासुर व
नेहा खत्री ने लोक नृत्य किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला चार अध्यक्ष चंद्रभान सिंह राठौड़ ने की और एडवोकेट राजेश टंडन ने कार्यक्रम का संचालन किया।