घर-घर पहुंचे रामभक्त, ढोलबाजों के साथ बांटे अक्षत व पत्रक

मदारगेट पर बड़े पर्दे पर होगा लाइव प्रसारण

भराठा कालीन श्री शांतेश्वर महादेवजी मंदिर व श्री सूरुजकुंद

मंदिर, प्राचीन बालाजी मंदिर मदारगेट में भगवान को अदक्षत मेट किया इस अवसर पर विमल गर्ग ने गदास्गेट चौक पर बड़े पर्दे पर प्राण प्रतिष्टा का लाइव दिखाए जाने व गहाआरती कर प्रसाद वितरण करने की घोषणा की। इस अवसर पर सरदार अजर्सरीह, शशिननंत इलेरिया, लेखराजसिंह, संजय विवारी, निरंजन शर्मा, राकेश वर्मा आदि इस अवसर पर उपस्थित रहे। जिला बार एसोसिएशन की ओर से बताया गया कि 21 से 26 जनवरी तक न्यायालय परिसर में विशेष लाइ‌टिंग व सजावट की जाएगी। साथ ही 22 जनवरी को महाआरती का आयोजन किया जाएगा।

अदालत परिसर में वकीलों से अक्षत व पत्रक बरि गाण

उधर, घर-घर जाकर पीले चावल देने का दौर जारी रहा।

श्रद्धालुओं में नजर आया उत्साह

पिंक गार्डन कोटड़ा क्षेत्र में भी दक्षेत्रीय नागरिकों को पीले चावल वितरित किए गए। आज गणेश युवाड़ी बस्ती में भी पीले चावल कार्यकर्ताओं ने वितरित किए। इस अवसर पर लोगों में भारी उत्साह और प्रसन्नता देखी गई। लोग अनन्य भाव मंर्गाके से अरात वितरित कर रहे हैं और उसी भाव से लोग उन असतों को ले रहे है। विहिप के प्रान्त सह मंत्री शशि प्रकाश इन्दोरिया ने बताया कि यह अभियान प्रतिदिन चलेगा।

श्री सुन्दरकाण्ड पाठ, संतों के प्रवचन आदि आयोजन होंगे। पंडित बालकृष्ण पुरोहित ने बताया कि आयोजन को सफल बनाने के लिए समन्वयक समिति का गठन किया गया है, जिसमें कंचल प्रकाश किशनानी, उमेश गर्ग, शशि प्रकाश इंदोरिया, डॉ. प्रियशील हाड़ा, लेखराज राठौड़, डॉ. श्री विष्णु चौधरी, सत्यनारायण भंसाली, सम्पत सांखला, घीसू गढ़वाल, शिवरल वैष्णव, विजयसिंह मौर्य शांमिल है। मार्गदर्शन मण्डल में खाजूलाल चौहान, पुरनसिंह चौहान, कालीचरण खंडेलवाल, आनंद प्रकाश अरोड़ा रहेगे। इस संबंध में विस्तृत बैठक छह जनवरी को सायं पांच बजे स्वामी कॉम्पलेक्स में होगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *