आयोजन की तैयारियों को लेकर बैठक हुई क्षर अजमेर | जिला बार एसोसिएशन अजमेर के 12 मार्च को होने वाले होली महोत्सव की तैयारी शुरू हो गई है। इसके लिए मंगलवार को बार अध्यक्ष अशोक सिंह रावत की अध्यक्षता में महोत्सव कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने के लिए वरिष्ठ अधिवक्ता व होली महोत्सव कमेटी की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बार सचिव दीपक गुप्ता ने बताया कि होली बैठक में होली महोत्सव में होने वाले फाग गीतों, नृत्यों, नाटक मंचन, अवार्ड वितरण आदि कार्यक्रमो पर चर्चा की गई। बैठक में वरिष्ठ अधिवक्ता उमरदान लखावत, सूर्य प्रकाश गांधी, हेमन्त शर्मा, विवेक पाराशर, वैभव जैन, अब्दुल रशीद, संजय गुर्जर, मुनीश तिवारी, गीतांजलि राठौड़, सुचित्रा धन्जा, सुषमा गुर्जर, तरुणा जांगिड, लक्ष्मीकांत शर्मा, उपाध्यक्ष डॉ. गगन वर्मा सोनी, उपाध्यक्ष रिजवाना खान, सहसचिव सुमित्रा पाठक, कोषाध्यक्ष भवानी सिंह मीणा, पुस्तकालय अध्यक्ष अनिल कुमार चौधरी कार्यकारिणी सदस्य चंद्रशेखर उजीपरिया, अंजु चौधरी, महेन्द्र सिंह भाटी, फुरकान मौहम्मद शेख, योगेन्द्र सिंह, बाबूलाल शर्मा, लक्ष्मण सिंह, अशोक कुमार जांगिड़ आदि सम्मिलित हुए। गौरतलब है कि जिला बार का होली महोत्सव राजस्थान की बार एसोसिएशनों में प्रसिद्ध है
