जिला बार एसोसिएशन पदाधिकारियों और कार्यकारिणी सदस्यों की शुक्रवार को बैठक में जांच कमेटी की रिपोर्ट पर चर्चा की गई। कमेटी ने माना है कि 2023 के कार्यकाल के दौरान गंभीर वित्तीय अनियमितताएं हुई हैं। अध्यक्ष चंद्रभान सिंह ने बताया कि जांच रिपोर्ट में अनियमितताओं के लिए जिम्मेदार पूर्व पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए जिला बार के पूर्व अध्यक्षों से राय ली जाएगी। इस बारे में 24 अक्टूबर को पूर्व अध्यक्षों के साथ कार्यकारिणी की बैठक की जाएगी।
वित्तीय अनियमितताओं की शिकायत की जांच के लिए 4 महीने पहले जांच कमेटी जिला बार एसोसिएशन के पदाधिकारी व कार्यकारिणी सदस्यों ने सर्वसम्मति से गठित की थी। कमेटी में पूर्व बार अध्यक्ष सूर्यप्रकाश गांधी की अध्यक्षता में हरिसिंह गुर्जर, शशि प्रकाश इंदौरिया, प्रियदर्शी भटनागर, हेमेंद्र सिंह राठौड़ और प्रकाश मीणा शामिल थे। कमेटी ने जांच पूरी कर रिपोर्ट अध्यक्ष को सौंपी है। कमेटी ने माना है कि लोकल जिला बार वेलफेयर टिकट और हेलमेट वितरण में घोर वित्तीय अनियमितताएं हुई हैं। इसके लिए पूर्व सचिव और अध्यक्ष को जिम्मेदार ठहराया गया है। जिला बार अध्यक्ष चंद्रभान सिंह के अनुसार जांच रिपोर्ट के आधार पर वरिष्ठ वकीलों की राय पर कार्रवाई की जाएगी।