दैनिक भास्कर
अजमेर 14-04-2025
जिला बार की अधिवक्ता प्रीमियर लीग शुरू
5 दिन होंगे वकीलों के मैच
अजमेर जिला बार एसोसिएशन की ओर से अधिवक्ता और न्यायिक अधिकारियों की एपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट (एडवोकेट प्रीमियर लीग 2025) रविवार को जीएलओ ग्राउंड में शुरू हुई। टूर्नामेंट एडीजे दिनेश कुमार नागोरी एवं महिला उत्पीड़न कोर्ट के न्यायाधीश राजेश मीणा मुख्य आतिथ्य और जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक सिंह रावत की अध्यक्षता में शुरू हुआ। वरिष्ठ अधिवक्ता सूर्य
टीमों से परिचय लेते अतिथि।
प्रकाश गांधी, सत्य किशोर सक्सेना, शफीकुर्रहमान, इकबाल चिश्ती, शशि प्रकाश इन्दौरिया, देवेंद्र सिंह शेखावत, पूर्व अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह राठौड़ का स्वागत किया गया। पहले मैच में सीएलएफ ने डीएसआर के विरुद्ध टॉस जीत कर बल्लेबाजी की। दूसरी मैच आरआर बनाम एसआरजी के मध्य हुआ। शैलेन्द्र सिंह, टीकम चंद, सैयद मजाहिर चिश्ती एवं रोशन प्रकाश सहयोग कर रहे हैं। टूर्नामेंट 17 तक चलेगा।
