जिला बार के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को दिलाई शपथ
जिला बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित सदस्यों का माला पहनाकर किया अभिनंदन
पदाधिकारियों ने बुधवार को कार्यभार ग्रहण किया। सचिव राजेश कुमार यादव के अनुसार बार अध्यक्ष चन्द्रभान सिंह राठौड़ के नेतृत्व में लाइब्रेरी में आयोजित कार्यक्रम में सभी पदाधिकारियों का निर्वतमान अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह राठौड़ सहित अन्य वरिष्ठ एडवोकेट ने माला पहनाकर अभिनंदन किया। अध्यक्ष चन्द्रभान, सचिव राजेश कुमार यादव, उपाध्यक्ष गुलाब सिंह राजावत, शिवराज कुशवाहा, संयुक्त सचिव अनिल कुमार, कोषाध्यक्ष रोशन प्रकाश शर्मा तथा पुस्तकालय अध्यक्ष अतुल शर्मा विजय सहित कार्यकारिणी सदस्य अक्षय
कुमार गौरा, बीना सुकरिया, देवीसिंह भाटी, घनश्याम दास, हेमन्त कुमार जैन, लक्ष्मण सिंह, परमेश्वर कुमार खींची, संदीप शर्मा, सुनील दत्त व योगेश कुमार को मुख्य चुनाव अधिकारी शशिप्रकाश इन्दौरिया, सहायक चुनाव अधिकारी हेमेन्द्र सिंह राठौड़, एस.एन. हावा, मंजूर अली एवं जितेन्द्र खेतावत ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ
ग्रहण कराई। नवनिर्वाचित अध्यक्ष चन्द्रभान सिंह राठौड़ व सचिव यादव ने चुनाव समिति एवं समस्त अधिवक्ताओं को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण चुनाव सम्पन्न करने पर आभार व्यक्त किया। चुनाव में सहयोग प्रदान करने वाले सभी सदस्यों, न्यायिक अधिकारियों कर्मचारियों का भी आभार व्यक्त किया गया।