जिला बार चुनाव की नई मतदाता सूची में 1790 नाम शामिल
13 दिसंबर को होगा मतदान
जिला बार एसोसिएशन के चुनाव के लिए निर्वाचन अधिकारी ने 1790 मतदाताओं की मतदाता सूची जारी कर संशोधन करवाने का समय दिया प है। 13 दिसंबर को हो रहे जिला बार के चुनाव में इसी मतदाता सूची में शामिल वकील ही अपने मताधिकार न का प्रयोग कर सकेंगे। इस बार चुनाव • में गत चुनाव से करीब 165 मतदाताओं की वृद्धि हुई है।
नाव अधिकारी एवं अध्यक्ष चंद्रभान सिंह राठौड़ ने मतदाता सूची के प्रारूप की एक प्रति चस्पा करवाकर वकीलों को उसमें संशोधन करवाने का प्रयास किया है। जो वकील किसी प्रकार का ऐतराज दर्ज कराए जाएंगे उसकी पुष्टि के बाद चुनाव अधिकारी संशोधन कर अंतिम मतदाता सूची 3 दिसंबर की शाम 5 बजे जारी कर दी जाएगी। अंतिम मतदाता सूची में शामिल वकील ही 13 दिसंबर को अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि 3 दिसंबर से
राजस्थान रेवेन्यू बार चुनावः कोषाध्यक्ष को छोड़कर शेष पदों के लिए नामांकन जमा
आज है नामांकन जमा कराने का अंतिम दिन
‘कासं/अजमेर। राजस्थान रेवेन्यू बार के वार्षिक चुनाव के लिए सोमवार तक 15 प्रत्याशियों ने नामांकन फार्म लिएर और पुस्तकालय अध्यक्ष पद को छोड़कर शेष पदों के लिए नामांकन फार्म जमा भी हुए है। मंगलवार को नामांकन जमा करवाने की अंतिम तिथि है। निर्वाचन अधिकारी के अनुसार विभिन्न पदों के प्रत्याशियों का नामांकन फार्म लेना जारी है। सोमवार की शाम तक करीब 15 नामांकन फार्म दिए गए हैं। इसी तरह अध्यक्ष पद के लिए विष्णुसिंह राजावत और नरेन्द्रसिंह राजावत, उपाध्यक्ष के लिए रेखा गोयल और लवप्रताप सिंह राठौड़, सचिव पद के लिए मनीष पाण्ड्या व गिरीश शर्मा, सह-सचिव के लिए अमन कंवर, पुस्तकालय अध्यक्ष के लिए सुरेश स्वामी ने नामांकन जमा करवाए हैं। कोषाध्यक्ष पद के लिए कोई भी नार्माकन जमा नहीं हुआ है जबकि मंगलवार को नामांकन जमा करवाने का अंतिम दिन है। रेवेन्यू बार के चुनाव कार्यक्रम के अनुसार 13 दिसम्बर को वर्ष 2024-25 के लिए मतदान होंगे।
नामांकन पत्र मिलना शुरू हो जाएंगे। 5 दिसंबर को नामांकन जमा करवाने की अंतिम तिथि है। चुनाव अधिकारी के अनुसार 13
सचिव, पुस्तकालय अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष के एक-एक पद और कार्यकारिणी के दस सदस्यों का चुनाव मतदान के माध्यम से होकर 13 दिसंबर को मतगणना होगी और चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे।