जिला बार चुनाव : राठौड़ अध्यक्ष व यादव सचिव निर्वाचित

समर्थकों ने निकाला विजयी प्रत्याशियों का जुलूस, ढोल, बैंड और डीजे बजाकर मनाया जश्न

जिला बार एसोसिएशन के चुनाव में एडवोकेट चंद्रभान सिंह रानीड अपने प्रनिद्वदी समीर कान्ने की पर्याजन कर अध्यक्ष बन गय हैं। घर निवर्तमान कार्यकारिणी में गौचिव हे राजेश कुमार यादव ने पूनः इसी पद पर अपनी जीन दर्ज कराई है। विजयी प्रत्याशियों ने वैण्ड, ढोल वाजों के साथ अदालत परियर में जुलूस निकाला और उपस्थित वरिष्ठ वकीलों में आशीवांद लिया तथा सहयोगी वकील मतदाता ओं का आभार व्यन किया।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी एडवेक्टि

शशि प्रकाश इंदोरिया, सहायक चुनाव अधिकारी मन्यनारायण हावा एवं मंजूर अली ने बताया कि प्रत्याशी व उनके अधिकृत प्रतिनिधियों के समक्ष शुक्रवार को सीलचंद मतपेटियों को खोलने के बाद मनपत्रों को छाटने, अबैध मनपत्र की पहचान करने की प्रक्रिया शुरू हुई। 1405 मतदाताओं के मतपत्रों में में दो निरग्न हो गए। शेष मतों की गिनती 28 गउंड में की गई। उन्होंने बनाया कि चुनाव में चंद्रभान सिंह गठोड़ अध्यक्ष, गुलाब सिंह राजावत एवं शिवराज कुशवाह उपाध्यक्ष, राजेश कुमार यादव सचिव, अनिल कुमार गौड़ मंयुक्त सचिव, गेशन प्रकाश शमां कोषाध्यक्ष एवं अतुल शर्मा पुग्नकालय अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। चुनाव परिणाम घोषित होने से पहले ही बढ़त बना चुके चंद्रभान सिंह गठौड़ व गुलाम सिंह गजावर्त के समर्थकों ने अदालत परिसर में ढोल, बॅण्ड व डीजे बजवाकर

खुशी व्यक्त करना शुरू कर दिया।

शहर में शनिवार को निकाला गया जिला चार के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का जुलूस ।

विजयी प्रत्याशियों ने न्यायालय परिसर के चाहर ही अपने समर्थकों के साथ विजयी जुलूस निकाला।

यह रहा विजय-पराजय और वोटों का गणित

चुनावः श्रभिकारी इंदोरिया के अनुसार अध्यक्ष पद के दावेदार चंद्रभान सिंह राठौड़ ने प्रथम राउंड में बढ़न बनाने हुए कुल 920 चोट लेकर प्रनिहंदी समीर काने की 444 चोटों में पर्याजन कर दिया। काले ने 478 मत प्राप्त किए। सचिव पद पर राजेश कुमार यादव ने 427 मत प्राप्त कर जीत दर्ज कराई। उनके प्रतिद्वंदी राजेन्द्र प्रसाद शमां ने 343, कपिल

शर्मा ने 331 और दिनेश कुमार राठौड़ ने 243 मन प्राप्न किए।

उपाध्यक्ष के दो पदों पर सर्वाधिक 656 मन प्राप्न कर गुलाब सिंह राजावत और शिवराज कुशवाह ने 514 मन लेकर जीत दर्ज कराई, पराजित हुए शैलेन्द्र शर्मा को 421 व इरफान मोहम्मद को 417 मन मिले। संयुक्त सचिव पद पर अनिल कुमार गौड़ 544 बोट लेकर विजेता रहे, प्रनिद्वंदी किरन गुनरान ने 413. नेजेन्द्र सिंह ने 225 व श्रीप्रकाश श्रीवास्तव ने 163 मन प्राप्त किए। कोषाध्यक्ष पद पर 632 चोट लेकर गेशन प्रकाश शर्मा विजेता रहे, उन्होंने प्रतिद्वंदी जितेन्द्र कुमार गौड़ (438) व भवानी सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *