जिला बार चुनाव : 16 और प्रत्याशियों ने भरे नामांकन अब तक 31 नामांकन जमा, आज अंतिम तिथि

जिला बार एसोसिएशन के चुनाव में अध्यक्ष सहित अन्य पदों के लिए बुधवार को 16 प्रत्याशियों के नामांकन और जमा हुए हैं अब तक कुल 31 नामांकन जमा हो चुके हैं। गुरुवार की दोपहर तीन बजे तक नामांकन जमा करवाने का अंतिम समय है। इसके बाद शुक्रवार को नामांकन वापस लिए जाकर प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी की जाएगी।
चुनाव अधिकारी व अध्यक्ष चंद्र भान सिंह राठौड़, सहायक चुनाव अधिकारी गुलाब सिंह राजावत व चुनाव कमेटी सदस्य घनश्याम चौरड़िया के अनुसार बुधवार को अध्यक्ष पद के लिए राजीव जोशी ने, उपाध्यक्ष के लिए संदीप यादव व घनश्याम सिंह सत्तावत, सचिव के लिए दीपक गुप्ता, अनिल कुमार व दिनेश राठौड़, सह- सचिव के लिए पियूष जैन, पुस्तकालयाध्यक्ष के लिए अनिल कुमार चौधरी व कोषाध्यक्ष के लिए भवानी सिंह मीणा व कार्यकारिणी सदस्य के लिए अविनाश मालू, अशोक कुमार जांगिड़, चंद्रशेखर उजीरपरिया, अंजु चौधरी, आशुतोश शर्मा, इंदर सिंह तंवर व उमेश कुमार ने नामांकन भरे हैं।
आज होगी स्थिति स्पष्ट
उन्होंने बताया कि अब तक अध्यक्ष व सचिव पद के लिए 4-4, उपाध्यक्ष के दो पदों के लिए 5, सह सचिव के लिए 1, पुस्तकालयाध्यक्ष के लिए 3, कोषाध्यक्ष के लिए 2 कार्यकारिणी के दस पदों के लिए 11 नामांकन जमा हुए हैं। बुधवार की अपरांह तीन बजे बाद नामांकन भरने वालों की संख्या स्पष्ट होगी।
कार्स/अजमेर
के अधिवक्ता संगठनों में 13 दिसंबर 24 को प्रस्तावित चुनाव में मतदाता, प्रत्याशी व उनके प्रस्तावक व समर्थक के पास एआईबीई परीक्षा उत्तीर्ण का सर्टिफिकेट होने की अनिवार्यता करने से जिला बार के चुनाव की राजनीति की सरगर्मी और तेज हो गई है, हालांकि जिला बार अध्यक्ष ने राजस्थान बार कौंसिल को पुनः विचार करने का आग्रह किया है। इसके बावजूद निर्णय नहीं बदला तो जिला बार की नव प्रकाशित मतदाता सूची में करीब पांच सौ मतदाताओं के नाम हट जाने की उम्मीद है।
जिला बार एसोसिएशन अध्यक्ष व चुनाव अधिकारी चंद्रभान सिंह राठौड़ व सहायक चुनाव अधिकारी गुलाब सिंह राजावत ने संयुक्त से राजस्थान बार कौंसिल के अध्यक्ष व सचिव को पत्र भेजा है कि गत दिवस उनके द्वारा वर्ष 2010 के बाद वकील मतदाता, प्रत्याशी व उनके समर्थक व प्रस्तावक के पास एआईबीई परीक्षा पास होने का प्रमाण पत्र होना आवश्यक किया है। इस पर पुनः
राजस्थान राजस्व अभिभाषक संघ के चुनाव सह सचिव पद पर अमन झंवर निर्विरोध निर्वाचित, घोषणा अभी शेष
नामांकन पत्रों की जांच में सभी प्रत्याशी पात्र करार
अजमेर। राजस्थान राजस्व अभिभाषक संघ के 13 दिसम्बर को होने वाले चुनाव में 6 पदों के लिए एक दिन पूर्व चुनाव अधिकारी को प्राप्त हुए नामांकन पत्रों की बुधवार को जांच की गई। जांच उपरान्त सभी नामांकन सही पाए गए। सह सचिव पद के लिए एकमात्र नामांकन के कारण अमन झंवर निर्विरोध निर्वाचित हो गए। हालांकि अधिकृत रूप से इसकी घोषणा चुनाव परिणाम के साथ ही की जाएगी। 6 पदों पर कुल 12 प्रत्याशियों ने 15 नामांकन पत्र दाखिल किए थे।
सहायक चुनाव अधिकारी रघुनाथ सिंह ने बताया कि गुरुवार और शुक्रवार को नामांकन पत्र वापसी का समय निर्धारित किया गया है। जिन प्रत्याशियों ने एक से अधिक आवेदन किए हैं उन सहित जो अधिवक्ता चुनाव लड़ने के इच्छुक नहीं हैं वे नाम वापस ले सकेंगे। शुक्रवार को दोपहर बाद अंतिम प्रत्याशियों की सूची प्रकाशित कर दी जाएगी।
राजस्थान बार कौंसिल के पत्र से चुनावी सरगर्मी बढ़ी
जिला बार ने पुनः विचार करने का दिया सुझाव
राजस्थान बार कौंसिल द्वारा जारी प्रदेश
विचार किया जाना जरूरी है, क्योंकि इस व्यवस्था से कई मतदाता वकील मताधिकार से एवं प्रत्याशी चुनाव लड़ने से वंचित हो सकते हैं।
जमा कराया एआईबीई परीक्षा
पास होने का प्रमाण
वहीं राजस्थान बार कौंसिल का पत्र सार्वजनिक होने से जिला बार एसोसिएशन अजमेर के चुनाव में नामांकन भर चुके और भरने वाले प्रत्याशियों ने अपना, प्रस्तावक
छूट लेने के प्रयास में जुटे
कुछ आवेदकों में ऐसे अधिवक्ता भी शामिल बताए जा रहे हैं, जिन्होंने सनद लेने के बाद अब तक बीसीआई के एआईबीई क्लियर नहीं किया है। हालांकि चुनावी माहौल में तैयारियों के बीच बीसीआई की इस गाइडलाइन के खिलाफ कुछ वकील राहत के प्रयास में जुट गए हैं। उनका कहना हैं कि उनके द्वारा एक माह से चुनाव प्रचार किया जा रहा हैं और उनके द्वारा नामांकन भी दाखिल किए जा चुके हैं। ऐसे में इस बार बीसीआई द्वारा सनद प्राप्त करने के बाद एआईबीई से इस बार चुनाव में भाग लेने की छूट प्रदान की जाए।
और समर्थक का अखिल भारतीय बार परीक्षा (एआईबीई) पास का प्रमाण पत्र नामांकन के साथ संलग्न करना शुरू कर दिया है। वकीलों का कहना है कि परीक्षा दे चुके वकीलों का प्रमाण पत्र ऑनलाइन प्राप्त किया जा सकता है। यह भी माना जा रहा है कि यदि बार कौंसिल ऑफ राजस्थान ने अपना निर्णय नहीं बदला को गत दिवस जारी नई मतदाता सूची में काफी अधिक वकीलों के नाम हट सकते हैं। जिससे मतदाताओं की संख्या कम हो जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *