जिला बार एसोसिएशन की ओर से आयोजित अधिवक्ता और न्यायिक अधिकारी की क्रिकेट प्रतियोगिता एपीएल (एडवोकेट प्रीमियर लीग) का रविवार को जीएल ओ ग्राउंड में शुभारम्भ हुआ।
प्रतियोगिता का शुभारंभ एडीजे 1 दिनेश कुमार नागौरी एवं महिला उत्पीड़न कोर्ट के न्यायाधीश राजेश मीणा के मुख्य आतिथ्य एवं जिला बार सदर अशोक सिंह रावत की अध्यक्षता में हुआ। वरिष्ठ अधिवक्ता सूर्यप्रकाश गांधी, सत्यकिशोर सक्सैना, शफीकुर्रहमान, इकबाल चिश्ती,
शशिप्रकाश इन्दोरिया, देवेंद्रसिंह शेखावत, पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र सिंह राठौड़ आदि ने सभी का स्वागत किया।
इनके बीच हुआ मुकाबला
शाम को 4.30 बजे सीअलएफ ने डीएसआर के विरुद्ध टॉस जीतकर बल्लेबाजी का निर्णय लिया। सैकण्ड पारी में मैच आरआर बनाम एसआरजी के मध्य हुआ जो रात्रि 11.30 तक चला। क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजक सैयद मजाहिर चिश्ती, शैलेन्द्र सिंह परमार, टीकमचंद टांक एव रोशन प्रकाश शर्मा एवं उनकी टीम की ओर से किया जा रहा है।
उन ध से बन क क अ अ धन् स्व क क बं में कि इस श अ ल
