‘जॉली एलएलबी-3’ पर रोक के लिए वाद पेश

वकील और कोर्ट का मजाक उड़ाने का आरोप जिला बार एसोसिएशन अध्यक्ष हैं वादी • सुनवाई आज होगी

जिला बारकार्य यजमर एसोसिएशन अध्यक्ष एडवोकेट चंद्रभान सिंह अदालन में वाद पण कर अजमेर में शूट हो रही फिल्म जॉली एलएलवी-3 की स्क्रिप्ट अदान्नन को पढ़ाने के बाद ही रिलीज कराने का आग्रह किया है। उनका आरोप है कि इससे पूर्व जॉली एलएलवी-1 और 2 का प्रदर्शन हो चुका है। उसमें लोकतंत्र के महत्वपूर्ण स्तंभ न्यायपालिका की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाले दृश्यों का प्रसारण किया जा चुका है। इसी तरह जॉली एलएलबी-3 की शूटिंग में भी कुछ ऐसे दृश्य फिल्माए जा रहे हैं, जिन्हें देखने और कलाकारों की भाषा से वकील और न्यायिक अधिकारियों का मजाक उड़ाया गया है।

JOLLY LL.B 3

किया है। उन्होंने अदालत को बताया है कि डीआर एम कार्यालय को न्यायालय नई दिल्ली बनाकर वहां जॉली एलएलबी-3 की शूटिंग की जा रही है। जिससे उक्त कार्यालय में कर्मचारियों व अन्य लोगों का प्रवेश बंद कर दिया गया है और शूटिंग के लिए लगाए निजी सुरक्षाकर्मी (बाउंसर) अभद्रता कर रहे हैं।

इन्हें बनाया पक्षकार

एडवोकेट चौहान ने वकील एडवोकेट प्रशांत यादव, योगेन्द्र ओझा और संजय गुर्जर के जरिए अभिनेता अक्षय कुमार, अरशद वारसी, प्रोड्यूसर सुभाष कपूर, मंडल प्रबंधक, डीआरएम ऑफिस, राज्य सरकार जरिए जिला कलक्टर और सिविल लाइंस थानाधिकारी के खिलाफ वाद पेश

इससे पूर्व इन्हीं अभिनेताओं और प्रोड्यूस ने जॉली एलएलबी- 1 व 2 फिल्म बनाकर प्रसारित की है। जिसमें अदालत से संबंधित दिखाए दृश्य और वकील व न्यायाधीश की भूमिका अदा कर रहे कलाकारों के डायलॉग वकील, न्यायाधीश व न्यायालय का मजाक उड़ा रहे हैं। उन्हें कॉमेडियन का स्वरूप देकर न्यायपालिका की गरिमा और सम्मान को ठेस पहुंचाई है। इसलिए फिल्म जॉली एलएलबी- 3 की रिलीज पर पाबंदी लगाई जाए। अभिनेता व निर्माता शूट गई फिल्म की स्टोरी, उसके फिल्मांकन आदि को अदालत में प्रस्तुत कर उसकी सहमति से रिलीज करें। वकीलों ने बताया कि अदालत मंगलवार को वाद पर सुनवाई करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *