जिला बार एसोसिएशन से जुड़े वकीलों ने एक वकील के साथ सिविल लाइंस थाने में बदसलूकी के मामले को लेकर सोमवार को कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन र कर रोष जताते हुए थाना प्रभारी न को निलंबित करने की मांग की। जिला बार अध्यक्ष चंद्रभान सिंह ट अजमेर जिला बार एसोसिएशन ने तथा राजस्व मंडल बार एसोसिएशन र्च से जुड़े वकील रैली निकालकर ही कलेक्ट्रेट पहुंचे। वकीलों ने कलेक्ट्रेट इसे के बाहर प्रदर्शन कर बाहर रास्ता कहा जाम कर दिया। प्रदर्शन के बाद हरी एसपी वंदिता राणा को ज्ञापन दिया के गया। ज्ञापन में सिविल लाइंस प्रभारी बसे छोटेलाल मीणा पर एड़वोकेट भानुप्रताप सिंह से अभद्र व्यवहार का आरोप लगाते हुए मीणा को
की मांग की।
कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन और रास्ता जाम करते वकील।
तीन दिन तक न्यायिक बहिष्कार करने का निर्णय
वकीलों ने तीन दिवस तक कार्य बहिष्कार रखने का फैसला लिया। वकीलों ने एसपी को सौंप ज्ञापन में सीआई पर वकील समुदाय के लिए अभद्र टिप्पणी करने का भी आरोप लगाया। अध्यक्ष ने कहा कि इसके विरोध में 13 नवंबर तक न्यायिक कार्य बहिष्कार का निर्णय लिया है।
यदि इस मामले में जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो वकील राज्यस्तर पर आंदोलन करेंगे।
न्यायिक कार्य हुआ प्रभावित
वकीलों के विरोध प्रदर्शन के चलते सोमवार को राजस्व मंडल तथा अधीनस्थ राजस्व अदालतों, राजस्थान कर बोर्ड, जिला अदालत सहित अन्य अदालतों में न्यायिक कार्य प्रभावित हुआ।