नवचयनित न्यायिक अधिकारियों का अभिनंदन आज
प्रधान अनीता किया। मानसी नुक्कड़ प्रियांशु हाउस दिया धवानी शर्मा गर्मा, न
अजमेर @ पत्रिका. राजस्थान न्यायिक सेवा में नव चयनित जिले के चार न्यायिक अधिकारियों का गलवार को बार एसोसिएशन की ओर से अभिनंदन किया जाएगा। जिला बार एसोसिएशन के सचिव राजेश यादव ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता चंद्रभान सिंह राठौड़
करेंगे। नवचयनित न्यायिक अधिकारियों में राजेश बजाड़, स्वाति तोलंबिया, मनमीत सिंह मोंगा तथा सुदर्शन पुरोहित शामिल है। चारों न्यायिक अधिकारियों का सम्मान समारोह मंगलवार दोपहर 1 बजे जिला बार सभागार प्रथम तल पर किया जाएगा।