न्यायाधीश से महिला वकील की कहासुनी का मामला पहले गर्माया फिर हुआ शांत

आरपीएससी के पुराने भवन स्थित एक अदालत में महिला वकील की न्यायाधीश से कहासुनी का मामला उस समय गर्मा गया जब न्यायाधीश ने सिविल लाइंस पुलिस को बुलाकर महिला को उनके हवाले कर दिया। हालांकि इस मामले में वकीलों की पहल पर सेशन न्यायाधीश की दखल से मामला शांत हो गया किंतु महिला वकील के पुनः उग्र हो जाने से मामला शांत करने के प्रयास अप्रभावी हो गए। इस मामले में जिला बार के चुनावी सरगर्मी भी

तेज हो गई थी।

जिला बार अध्यक्ष चंद्रभान सिंह राठौड़ के अनुसार किसी महिला वकील की पीसीएनडीटी न्यायालय के पीठासीन अधिकारी से कहासुनी हो गई। जिस पर उन्होंने क्षेत्रीय पुलिस थाना को सूचना दे दी। पुलिस ने वहां आकर विवाद की जानकारी ली और महिला वकील को थाने ले गई। महिला वकील के पुलिस थाने जाते ही जिला बार की चुनावी राजनीति गर्मा गई और कुछ लोग वकील एकता जिंदाबाद का नारा लगाते हुए अन्य वकीलों को एकत्र

करने का प्रयास करने लगे। बार अध्यक्ष राठौड़ के अनुसार उन्होंने कुछ वकीलों के साथ सेशन न्यायाधीश से प्रकरण के संबंध में चर्चा की। जिस पर उन्होंने पहल कर प्रकरण को शांत करवा दिया। पुलिस वालों ने महिला वकील को छोड़ दिया तो वह अदालत परिसर में आ गई और संपूर्ण घटनाक्रम की जानकारी देने लगी। जिससे कुछ वकीलों ने एकत्र होकर वकील एकता जिंदाबाद के नारे लगाकर प्रकरण को तूल देने का प्रयास किया। करीब आधा घंटे में मामला शांत हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *