दिया संदेश अजमेर @ पत्रिका. प्लास्टिक व पर्यावरण सुरक्षा सहित स्वच्छता संदेश देने के लिए पॉलीथिन मुक्त एवरेस्ट अभियान के तहत उत्तराखंड से दिल्ली के रास्ते अजमेर पहुंचे साईकिल यात्रियों का मंगलवार को सैशन कोर्ट परिसर में बार पदाधिकारियों व वकीलों ने स्वागत किया। रोटरी क्लब व अन्य सहयोगी संस्थाओं के सहयोग से साइकिल यात्री प्रदीप व उनके सहयोगी प्रिया महिलाओं में स्वच्छता व सेनेट्री पेड के लाभ और प्लास्टिक मुक्त रखरखाव के उद्देश्य चेंज बी फॉर क्लाइमेंट चेंज थीम पर काम करते हुए दिल्ली से मुंबई होते हुए मंगलवार को अजमेर पहुंचे। स्वागत करने वालों में बार सचिव दीपक गुप्ता, चंद्रशेखर उजीरपुरिया, उरप्रीत सिंह, राकेश ठाडा, हेमराज राठौड़, बाबूलाल शर्मा, अब्दुल रशीद, कुलदीप सिंह गहलोत, अशरफ बुलंद, सत्यनारायण हावा आदि। ले साईकिल यात्रियों की अगवानी की।
