बीच-बचाव कर रहे वकील की गर्दन व हाथ में काटने वाले को जेल भेजा तो आरोपी के रिश्तेदार ने दी देख लेने की धमकी

पंचशील कॉलोनी क्षेत्र में रहने वाले वकील महिपाल सिंह से मारपीट कर हाथ व गर्दन में काटने की वारदात करने के बाद उन्हें मुकदमा दर्ज कराने पर देख लेने की धमकी देने पर मामला गहरा गया और वकील ने जिला बार सचिव के साथ सिविल लाइंस थाना जाकर मुकदमा दर्ज कराया है। हालांकि इससे पहले वकील को काटने वाले जयकिशन सोनी को अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर ने शांति भंग करने के मामले में जेल भेज दिया है। जिला बार अध्यक्ष चन्द्रभान सिंह राठौड़ व सचिव राजेश यादव के अनुसार पंचशील कॉलोनी निवासी महिपाल सिंह ने बताया कि आज दोपहर 2 बजे अति. जिला कलक्टर कार्यालय में कार्यरत किशन सोनी उनके पडोस स्थित उसकी ससुराल आया था।

घायल वकील महिपाल।

को न्यायिक अभिरक्षा में रखने के लिए जेल भेज

पत्नी व ससुराल वालों से झगड़ा करते हुए अपनी बच्ची को वॉलकनी से फेंकने के लिए लटका चुका था। पड़ोसी होने के कारण वकील सिंह उक्त मकान में समझाईश व बचाव के लिए गए तो सोनी ने हाथापाई करते हुए वकील सिंह के गले व हाथ में जानवरों की तरह काट लिया। वकील सिंह की शिकायत पर क्रिश्चियनगंज थाना पुलिस ने आरोपी किशन सोनी को धारा 151 में गिरफ्तार किया और अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर के समक्ष पेश किया। आरोपी उसी कार्यालय में कार्यरत है। सिटी मजिस्ट्रेट अदालत में वकील सिंह के समर्थन में जिला बार अध्यक्ष सहित कई वकीलों के पहुंच जाने पर आरोपी किशन सोनी

दिया। वकील सिंह के अनुसार इसके बाद वह किसी काम से शाम को कलेक्ट्रेट गए तो वहां आरोपी का रिश्तेदार राजेश सोनी मिल गया। उसने मुकदमा वापस नहीं लेने पर देख लेने की धमकी देते हुए मारपीट करते हुए हाथ मरोड़ दिया। जिससे वकील सिंह पुनः चोटिल हो गए। प्रकरण की शिकायत करने पर सिविल लाइंस थाना पुलिस ने वकील सिंह की चोटों का मुआयना कराया और उनकी शिकायत पर आरोपी राजेश सोनी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया।

मंदिर में घुसे चोर, पूजा सामग्री ही ले गए

पुष्कर। निकटवर्ती ग्राम भगवानपुरा स्थित पाबूजी महाराज मंदिर में चोरों ने दिनदहाड़े धावा बोलते हुए मंदिर में लगा पीतल का भारी भरकम घंटा, झालर-नगाड़े की इलेक्ट्रिक मशीन, पूजा के काम में आने वाले बर्तन आदि चुराकर चंपत हो गए। पुलिस ने मंदिर के पुजारी विक्रम गिरी की रिपोर्ट पर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *