मतदान की तैयारियां पूर्ण

जिला बार परियर में शुक्रवार को अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, इमने लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर की गई है। मतगणना शनिवार को होगी। चोखनीय है कि कार्यकारिणी के दम सदस्य पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं।

मुख्य चुनाव अधिकारी एडवोकेट शशिप्रकाश इन्दौरिया, कमेटी सदस्य जितेन्द्र खेतावत के अनुसार जिला बार के मुख्य हॉल में मतदान सुबह नो में गाय पांच बजे तक होगा। बार के गदस्य एक अध्यक्ष, दो उपाध्यक्ष सहित एक-एक पद सचिव, सहसचिव, कोषाध्यक्ष व पुस्तकालय अध्यक्ष पद के लिए मतदान करेंगे। मतदान स्थल पर मोबाइल ले जाना वर्जित होगा। इससे पहले मुबह साढ़े आठ बजे सभी प्रत्याशी मतदान स्थल पर एकत्रित होंगे और उनके सामने मतपेटियों को मील किया जाएगा। सभी मनी की गणना शनिवार को सुबह नौ बजे से होगी।

इनके बीच है मुकाबला

अध्यक्ष-एक पद समीर काले व चन्द्रभान सिंह राठौड़ । उपाध्यक्ष दो पद- गुलाब सिंह राजावत, इरफान मोहम्मद, शैलेन्द

शर्मा और शिवराज कुशवाह । सचिव-एक पद दिनेश कुमार राठौड़, कपिल शर्मा, राजेन्द्र प्रसाद शर्मा व राजेश कुमार यादव।

सहसचिव-एक पद अनिल कुमार गौड़, किरण गुजरात, श्रीप्रकाश श्रीवास्तव और तेजेन्द्र सिंह।

कोषाध्यक्ष एक पद भवानी सिंह मीणा, जितेन्द्र कुमार गौड़ व

रोशन प्रकाश शर्मा पुस्तकालय अध्यक्ष एक पद- अतुल शर्मा,

गोपाल नोगिया व सन्तोष जाटव।

इनका पहले ही हो चुका है निर्विरोध चयन सहायक निर्वाचन अधिकारी एडवोकेट एस.एन. हावा के अनुसार कार्यकारिणी सदस्य के दस पदों पर एडवोकेट अक्षय कुमार गौरा, बीला सुकरिया, देवीसिंह भाटी, घनश्याम दास, हेमन्त कुमार जैन, लक्ष्मण सिंह, परमेश्वर कुमार खीची, संदीप शर्मा, सुनील दत व योगेश कुमार का निर्विरोध चयन हो गया है।

320 अधिवक्ता सदस्य चुनेंगे अपनी सरकार

राजस्व अभिभाषक संघ के चुनाव आज

■ ■ अध्यक्ष और सचिव पद के लिए 12 से शाम 4 बजे तक पड़ेंगे वोट

कासं/नवज्योति, अजमेर। राजस्थान राजस्व अभिभाषक यंग के चुनाव शुक्रवार को होंगे। मतदान का समय अपराह 12 में शाम 4 बजे तक रहेगा। अध्यक्ष और सचिव पद के लिए होने वाले चुनाव में कुल 320 अधिवक्ता मदस्यों की वन बार, वन वोट का शपथ पत्र देने के आधार पर वोट देने का अधिकार दिया गया है। सहायक चुनाव अधिकारी रघुनाथ सिंह राठौड़ ने बताया कि इस बार केवल दो पदों के लिए ही मतदान कराए जा रहे हैं। शेष पदों पर एक-एक नामांकन पत्र आने में पहले ही निर्विरोध हो गए है। उनकी अधिकन ‘पोषणा

चुनाव परिणाम के दौरान की जाएगी।

अध्यक्ष पद पर त्रिकोणीय और यचिव पद पर आमने-सामने का मुकावला होगा। अध्यक्ष पद के लिए राजेन्द्र सिंह बराड़, मदनलाल गुर्जर और नरेन्द्र सिंह राठौड़ तथा मचिव पद के लिए भीयागम चौधरी और अजीत सिंह भादू में मुकाबला होगा। अध्यक्ष पद के लिए इस बार मिख, गुर्जर और राजपूत तथा मचिय पद पर दोनों ही जाट प्रत्याशी होने से मुकाबला रोचक हो गया है। मनदान के तुरन्त बाद मतगणना कर परिणाम घोषित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *