राजस्थान हाई कोर्ट की स्थापना की प्लेटिनम जुबली के अवसर पर बुधवार सुबह कप्तान दुर्गा प्रसाद चौधरी मार्ग स्थित एनसीसी कार्यालय से मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। इसमें न्यायिक अधिकारी, कर्मचारी और वकील शामिल हुए। मैराथन वैशाली नगर के गुलमर्ग होटल से पुनः इसी
कार्यालय में आकर समाप्त हुई। जिला बार अध्यक्ष चंद्रभान सिंह राठौड़ व सचिव राजेश यादव के अनुसार मैराथन में भाग लेने के लिए सुबह-सुबह न्यायिक अधिकारी व कर्मचारियों सहित वकील उपस्थित हो गए। सेशन न्यायाधीश संगीता शर्मा व मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट शालिनी शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर मैराथन शुरू की।
न्यायिक कर्मी सचिन, लोकेन्द्र व पंकज शर्मा को क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय विजेता घोषित किया गया।