राजस्थान उच्च न्यायालय की स्थापना के प्लेटिनम जुबली के अवसर पर रविवार को आयोजित रन फॉर लीगल एंड मैराथन में न्यायिक अधिकारी, कर्मचारियों और वकीलों ने भाग लिया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष एवं सेशन न्यायाधीश संगीता शर्मा ने रविवार की सुबह माकड़वाली रोड से हरी झंडी दिखाकर मैराथन शुरु करवाई। जो भैरू
वाड़ा चौराहा पर संपन्न हुई। प्राधिकरण ने मैराथन में शामिल करीब 250 संभागियों को टीशर्ट व अल्पहार उपलब्ध कराया। प्रतियोगिता में अभय सिंह राजावत, धीरेन्द्र सिंह राठौड़ व हर्ष मनोतिया, सचिन मीणा विजेता रहे। प्रतियोगिता में पॉक्सो कोर्ट के न्यायाधीश बन्नालाल जाट व एससी/एसटी कोर्ट के न्यायाधीश राजेन्द्र बंशीवाल ने भी भाग लिया।