राजस्थान न्यायिक अकादमी के ‘तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ र्शानवार की सुबह दस बजे होगा। जिसमें न्यायिक अधिकारी, लोक अभियोजक एवं वकील एक जुलाई 24 से लागू हो रही नई ‘भारतीय न्याय सहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता एवं ‘भारतीय साक्ष्य अधिनयमों पर चर्चा की जाएगी।
जिला बार अध्यक्ष चंद्रभान सिंह राठौड़ व सचिव राजेश यादव के अनुसार सिविल लाइंस स्थित राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के रीट कार्यालय परिसर के राजीव गांधी सभागार आयोजित कार्यशाला में रोजाना चार सत्र होंगे। शनिवार को पहले सत्र में वाहन दुर्घटना क्लेम दावा अधिकरण के न्यायाधीश नीरज भारद्वाज, पोक्सो प्रकरण की विशिष्ट न्यायालय संख्या दो के न्यायाधीश रंजी सिंह, केकड़ी के न्यायिक मजिस्ट्रेट शुभम गुप्ता व अपर सेशन न्यायाधीश संख्या-5 भानुकुमार वक्ता होंगे।
इसी तरह अन्य सत्रों में भी अनेक न्यायाधिकारी वक्ता होंगे। रविवार को आयोजित तीनों में से दो सत्रों में एडवोकेट भगवान सिंह चौहान, लोक अभियोजक विवेक पाराशर, एडवोकेट सीमांत भारद्वाज, एड. देवेन्द्र शेखावत, एडीपी. वीरेन्द्र सिंह वक्ता होंगे। रविवार की शाम कार्यशाला का समापन होगा।