जिला बार एसोसिएशन अजमेर अशोक सिंह रावत, कत्थान रेवेन्यू बार अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह राजावत और केकड़ी बार इसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज आहूजा ने राजस्थान एडवोकेट फैडरेशन द्वारा आयोजित स्वागत समारोह में भरोसा दिलाया है कि वे वकीलों के हित, मान-सम्मान व गौरव के लिए किसी प्रकरण का समझौता नहीं करेंगे। क्योंकि यह हमारी शान और पहचान है और इसे बनाए रखना हम सभी वकीलों का प्रथम दायित्व है। राजस्थान एडवोकेट फैडरेशन के अध्यक्ष एडवोकेट सत्यकिशोर सक्सेना ने संस्था के संस्थापन के उद्देश्य और उसकी सफलता से अवगत कराते हुए अनुभव साझा करते हुए वकील की प्रतिष्ठा, मान-सम्मान और समाज में विद्वान के रूप में पहचान होने की जानकारी यदी और इसे बरकरार रखने में हो रही परेशानियों पर चिंता व्यक्त की। । उन्होंने वकीलों को गिरती प्रतिष्ठा और उनके राजस्थान एडवोकेट फैडरेशन के स्वागत समारोह में मौजूद विभिन्न बार के पदाधिकारी व अधिवक्ता । प्रति कम हो रहे विश्वास को पुनः कायम करने के लिए संयुक्त प्रयास करने की आवश्यकता परं जोर दिया। इस अवसर पर जिला बार अध्यक्ष रावत ने कार्यकारिणी का स्वागत करने भरोसा दिलाया कि वह वकीलों की प्रतिष्ठा व मान-मर्यादा सहित उनके गौरव को बनाए रखने का पूरा प्रयास गौरव बनाए का पूरा प्रयास लिए किसी प्रकार का समझौता नहीं करूंगा। राजस्थान रेवेन्यू बार एसोसिएशन के नव निर्वाचित अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह राजावत ने फैडरेशन अध्यक्ष सहित अन्य वरिष्ठ अधिवक्ताओं के मार्गदर्शन में वकील हित के कार्य करने का भरोसा दिलाया है। बार कोसिशन केकड़ी के अध्यक्ष डॉ. मनोज आहूजा ने वकीलों के बिगड़ती छवि को दुरुस्त करने वरिष्ठ वकीलों के निर्देशन पर कार्य करने का भरोसा के निर्देशन पर कार्य करने के सदस्यों ने सभी निर्वाचित पदाधिकारी व कार्यकारिणी सदस्यों को माला पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। तीनों बार के अध्यक्षों को साफा भी पहनाया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार एस.पी. मित्तल के अलावा लोक अभियोजक विवेक पाराशर, अपर लोक अभियोजक राजेश ईनामी, योगेन्द्र ओझा, एस. एन. हावा, एडवोकेट चरण जीत सिंह ओबेराय, प्रदीप चौरी, दीपक शर्मा, रोशन प्रकाश शर्मा, निर्मला माथुर आदि अनेक वकील उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट आशीष सक्सेना ने किया।
