बार एसोसिएशन
• जिला एवं सत्र न्यायाधीश शर्मा ने नवाचार को सराहा
वेबसाइट-ई डायरेक्ट्री तैयार; एक क्लिक पर वकील, कोर्ट से जुड़ी सूचनाएं मिलेंगी
अजमेर | जिला बार एसोसिएशन अजमेर
की अधिकृत वेबसाइट www.dbaajmer. com व ई-डायरेक्ट्री का उद्घाटन जिला एवं सत्र न्यायाधीश संगीता शर्मा ने बुधवार को किया। न्यायाधीश शर्मा ने बार की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह वेबसाइट एसोसिएशन के सदस्यों के साथ आमजन के लिए भी फायदेमंद होगी। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रकाश मीणा ने कहा डिजिटल माध्यम से जुड़ने की यह पहल सराहनीय है। इससे एसोसिएशन की कार्य क्षमता बढ़ने के साथ न्याय व्यवस्था में सहयोग का नया आयाम स्थापित होगा।
बार अध्यक्ष चंद्रभान सिंह राठौड़ तथा उपाध्यक्ष गुलाब सिंह राजावत ने बताया कि एसोसिएशन की इस वेबसाइट में वर्ष 1960 से 2023-2024 तक के सभी पूर्व अध्यक्षों एवं सचिवों की जानकारी उपलब्ध है। होमपेज पर ई-कोर्ट, हाईकोर्ट एवं सुप्रीम कोर्ट के लिंक भी हैं। जिला बार एसोसिएशन में पंजीकृत सभी अधिवक्ताओं की जानकारी भी उपलब्ध =। इसे सर्च बटन के माध्यम से नाम, बोबाइल नंबर व एनरोलमेंट के माध्यम सर्च किया जा सकता है। ई-डायरेक्ट्री
जिला बार एसोसिएशन के कार्यक्रम में मौजूद न्यायिक अधिकारी और अधिवक्ता।
में वर्ष 2023-2024 की डायरेक्ट्री पीडीएफ के रूप में उपलब्ध है। इसमें सभी अधिवक्ताओं की जानकारी तथा ऑफिस का पता भी है। ई-डायरेक्ट्री में 2023-24 की कमेटी कार्यकारिणी व पदाधिकारियों की जानकारी भी है। ई-डायरेक्ट्री की गैलेरी में फोटोज व वीडियो भी हैं। ई-डायरेक्ट्री का संपादन एडवोकेट गौतम चंद जैन ने किया है। मनीष गर्ग ने वेबसाइट डिजाइन की।
इस का मकसद अजमेर बार की सम्पूर्ण जानकारी ऑनलाइन कराने व तकनीक से रूबरू कराना है। कार्यक्रम में शिवराज कुशवाहा, अनिल कुमार गौड़, रोशन प्रका शर्मा, अतुल शर्मा, अक्षय कुमार गोरा, देव सिंह भाटी, घनश्याम चौरड़िया, हेमन्त जैन डॉ. संदीप शर्मा, सुनील दत्त, योगेश कुमा बसन्त विजयवर्गीय, हरिसिंह गुर्जर, गौत चंद जैन उपस्थित रहे।