अजमेर जिला बार एसोसिएशन अध्यक्ष अशोक सिंह रांवत की पहल पर सेंट्रल जेल में जीर्णोद्धार के बाद अभिभाषक प्रतीक्षालय की सुविधा शुरू कर दी गई है। वकीलों के लिए यह सुविधा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव महेन्द्र कुमार डाबी के सहयोग से की गई। वकीलों को बंदियों से मुलाकात के लिए इधर-उधर खड़े रहकर इंतजार करना पड़ता था। एडीजे डाबी ने बुधवार को सेंट्रल जेल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को जांचा। विजिटर्स कमरे की व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, बैरकों की सफाई, रसोई की सफाई, पीने के साफ पानी की व्यवस्था, शौचालयों, स्नानागारों की सफाई एवं रखरखाव एवं सीवरेज सफाई की सुविधा के बारे में जेल अधिकारियों से विस्तार से जानकारी ली। वर्तमान में सेंट्रल जेल में 1102 बंदी हैं।
