6 दिन बाद आज से खुल जाएगी जिला अदालत, पर रेवेन्यू बोर्ड 18 को खुलेगा
हड़ताल और अवकाश के कारण काम ठप रहा काम शुरू हो पाएगा। इन अदालतों
अजमेर | सिविल लाइन सीआई और वकील के बीच हुए विवाद के कारण राजस्व मंडल तथा राजस्व अधीनस्थ अदालत और जिला अदालत में इस सप्ताह न्यायिक कार्य बुरी तरह प्रभावित हुआ है। जिला अदालतें शनिवार से खुल जाएंगी और का मकाज शुरू होगा। अदालतों में सोमवार से बुधवार तक न्यायिक कार्य बहिष्कार हुआ। बुधवार को वकीलों की मांग मानते हुए एसपी ने सीआई को लाइन हाजिर कर दिया।
इसके बाद पुष्कर फेयर और गुरु नानक जयंती का अवकाश होने के कारण अदालतें बंद रहीं। राजस्व मंडल व राजस्व अधीनस्थ अदालतों में शनिवार को अवकाश के कारण अब सोमवार को ही
में इस सप्ताह एक दिन भी सुनवाई नहीं हो सकी। वकीलों के तीन दिन तक न्यायिक कार्यों के बहिष्कार के कारण राजस्व मंडल में करीब 4500 मुकदमों तथा जिला अदालत में करीब 13 हजार मुकदमों की सुनवाई पर असर पड़ा। पक्षकारों को परेशानी का सामना करना पड़ा उन्हें आगामी तारीखें दी गईं।
मालूम हो कि विवाद के चलते वकीलों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर रास्ता जाम किया था। जिला कोर्ट के बाहर भी प्रदर्शन के दौराना वकीलों की कई वाहन चालकों से बहस भी हुई। वकीलों ने कार्रवाई नहीं होने पर राज्यव्यापी आंदोलन की चेतावनी दी थी।