पत्रिका
एडवोकेट प्रीमियर लीग का उद्घाटन
अजमेर @ पत्रिका. जिला बार एसोसिएशन के तत्वावधान में एडवोकेट प्रीमियर लीग का आगाज रविवार को जीएलओ मैदान पर किया गया। मुख्य अतिथि अपर जिला न्यायाधीश राजेश मीणा व दिनेश कुमार नागौरी रहे। कार्यक्रम की
अध्यक्षता बार अध्यक्ष अशोक रावत ने की। पहले दिन दो मुकान खेले गए। पहले दिन सी.एल.एफ डी.एस. आर. के विरूद्ध टॉस जीत बल्लेबाजी का फैसला किया। अ मुकाबला आर. आर. बन एसआरजी के मध्य होगा।