वकीलों ने बायकाट समाप्त किया थाने में वकील से अभद्रता का विरोध कर रहे थे
सिविल लाइन सीआई लाइन हाजिर, जिला अदालत में शनिवार से शुरू होगा कामकाज
सिविल लाइन थाने के सीआई छोटेलाल मीणा को पुलिस अधीक्षक बंदिता मीणा ने लाइन हाजिर कर दिया। इसके साथ ही तीन दिनों से चल रहा राजस्व बार एसोसिएशन और जिला अदालत के वकीलों का न्यायिक कार्य बहिष्कार भी समाप्त हो गया। जिला बार एसोसिएशन अजमेर के सचिव राजेश कुमार यादव के अनुसार जिला बार अध्यक्ष चन्द्रभान सिंह राठौड़ और राजस्व मंडल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह बराड़ के नेतृत्व में बार पदाधिकारियों की बुधवार को पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा के साथ वार्ता हुई। पुलिस अधीक्षक ने सिविल लाइन थाना प्रभारी को लाइन हाजिर करने के मौखिक आदेश दिए तथा उनको लाइन में आमद करने को कह। पुलिस अधीक्षक ने वकीलों को आश्वस्त किया कि भविष्य में भी किसी भी पुलिस अधिकारी द्वारा अधिवक्ताओं के साथ अभद्र व्यवहार व अपमानजनक टिप्पणी नहीं की जाएगी।
वकीलो ने बताया एकता की जीत एसपी से वार्ता के बाद लौटते आंदोलनकारी वकील।
वकील पुलिस अधीक्षक की कार्रवाई से संतुष्ट नजर आए तथा जिला बार एसोसिएशन ने इसे आत्मसम्मान और एकता की जीत बताया। इसके साथ ही न्यायिक कार्य बहिष्कार को समाप्त करने की घोषणा भी की गई। वार्ता में राजस्व बार सचिव भिंयाराम चौधरी, संयुक्त सचिव अनिल गाँड, संदीप शर्मा, घनश्याम सिंह शक्तावत, प्रशांत यादव, अशरफ बुलंद, योगेंद्र ओझा, राजीव भारद्वाज, सुरेंद्र शर्मा, अमन झंवर, जितेन्द्र सिंह खेतावत सहित अन्य अधिवक्ता मौजूद थे। अधिवक्ताओं ने सीआई के खिलाफ कार्यवाही नहीं करने पर प्रदेशव्यापी आंदोलन की चेतावनी दी थी।
मुकदमों के अंबार लगे, पक्षकारों को दीं तारीख सीआई पुलिसकर्मी विवाद से राजस्व मंडल तथा अधीनस्थ राजस्व अदालतों के अलावा राजस्थान टैक्स बोर्ड में तीन दिन तक न्यायिक कार्य प्रभावित हुआ। तीन दिन में जिला अदालत में करीब 15 हजार तथा राजस्व मंडल में 4500 मुकदमों की सुनवाई प्रभावित हुई। पक्षकारों को तारीखें दी गई। राजस्थान कर बोर्ड, आरएए, डीसी, एडीसी सहित जिले की अन्य अदालतों में न्यायिक कार्य नहीं हुआ। राजस्व मंडल में वकीलों की संख्या भी कम रही। परिसर में सत्राटा पसरा रहा। जिला अदालत में शनिवार तथा राजस्व मंडल में सोमवार से न्यायिक कार्य सुचारू होगा।