तीन दिन से चल रहा वकीलों का आंदोलन स्थगित

सिविल लाइंस सीआई के लाइन हाजिर के आदेशों का किया स्वागत

जिला बार एसोसिएशन ने एडवोकेट भानु प्रताप सिंह से अभद्रता करने एवं वकीलों को अपमानित करने के लिए अपशब्दों का प्रयोग करने वाले सिविल लाइंस पुलिस थाना के सीआई छोटूलाल मीणा को लाइन हाजिर करने के आदेश का स्वागत किया है। जिला बार अध्यक्ष चंद्रभान सिंह

राठोड व सचिव राजेश यादव के अनुसार पुलिस अधीक्षक के बुलावे पर आज सुबह 11 बजे रेवेन्यू बार के पदाधिकारियों के साथ मिलने गए। उनहोंने मी आई मीणा को लाइन हाजिर करने के मौखिक आदेश जारी कर दिए हैं। जिससे वकीलों ने तीन दिनों से चल रहा आदोलन स्थगित कर दिया है।

रेवेन्यू बार अध्यक्ष राजेन्द्र बराड़, सचिव भियाराम चौधरी व जिला बार के अनिल गौड़, संदीप शर्मा, अक्षय गौरा, भानु प्रताप सिंह शक्तावत, घनश्याम सिंह शक्तावत, प्रशांत यादव, अशरफ बुलंद, योगेन्द्र ओझा, राजीव भारद्वाज, सुरेन्द्र शर्मा, अमन झवर आदि पुलिस अधीक्षक से हुई वातां के समय उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *