अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नवीन कार्यकारिणी के 18 जनवरी को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह का एक धड़े के कई अधिवक्ताओं ने विरोध किया है। विरोध करने वाले अधिवक्ताओं ने इसे फिजूलखर्ची, अनावश्यक परिपाटी तथा हाल ही सड़क दुर्घटना में दो युवा अधिवक्ताओं की मौत का हवाला देते हुए बार अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में कहा गया कि पूर्व में इस प्रकार का कोई शपथ ग्रहण बार एसोसिएशन में नहीं होता था। अगर बार एसोसिएशन में इस प्रकार का आयोजन होता है तो बार के सदस्यों के वेलफेयर व दिए जाने वाले चंदे का दुरुपयोग होगा और फालतू का खर्चा होगा। वर्ष 2025 के नए वर्ष में पहले ही हफ्ते में दो युवा अधिवक्ताओं की मृत्यु हुई है इसलिए संवेदनशील होकर इस प्रकार के आयोजन किए जाएं। पूर्व में कभी भी बार के व्यक्तिगत कार्यक्रमों में राजनीतिक लोगों को नहीं बुलाया गया है। सिर्फ न्यायिक परिवार के लोग ही शामिल होते हैं और मुख्य अतिथि न्यायिक अधिकारी ही होते हैं। इस कार्यक्रम में कुछ राजनीतिक लोगों को बुलाया जा रहा है। अपनी राजनीतिक इच्छाओं को पूर्ण करने के लिए इस तरह के कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जाएं। इसके लिए साधारण सभा बुलाकर प्रस्ताव लिया जाए। कार्यक्रम में बार की काफी राशि खर्च होगी जबकि कुछ माह बाद होली का कार्यक्रम होगा जो कि राज्यस्तर पर प्रसिद्ध है इसमें एसेसिएशन का बड़ा खर्च होता है। इस तरह के कार्यक्रम दो माह बाद भी हो सकते हैं। वकीलों के हित में सहयोग लेंगे: रावत बार अध्यक्ष अशोक सिंह रावत के अनुसार विरोध जैसी कोई बात मेरे संज्ञान में नहीं है। ऐसी कोई बात होगी तो समझाइश की जाएगी। नए भवन में वकीलों के लिए 78 चेंबर बने हैं। 200 चैंबर का निर्माण किया जाना है। वकीलों के हित में ही इसके लिए सहयोग लिया जाएगा। लॉ-मिनिस्टर सहित अन्य प्रमुख राजनेताओं को आमंत्रित किया गया है। पूर्व में भी राजनेताओं को आमंत्रित किया जाता रहा है।
