क्राइम रिपोर्टर | अजमेर पुष्कर में वरिष्ठ अधिवक्ता की हत्या के मामले में वकीलों और पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों के बीच हुए समझौते का क्रियान्वयन शुरू हो गया है। वकील पुरुषोत्तम जाखेटिया के घर के पास शराब का ठेका जिला आबकारी विभाग ने बंद करवा कर दूसरी जगह शिफ्ट करने की कार्रवाई शुरू की […]
पर प्राणघातक हमले के पांच दिन बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी ग्राम कंवलाई निवासी शक्ति सिंह व कानस निवासी हेमराज मेघवाल आरोपी शक्ति। तथा बड़ी होकरा निवासी पप्पू सिंह रावत को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी शक्तिसंह के कब्जे से वारदात में थानाप्रभारी घनश्याम सिंह राठौड़ ने बताया कि शक्ति सिंह ही मुख्य आरोपी है। उसी […]
सोमवार को अदालती कार्य स्थगित रखते हुए पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा को ज्ञापन देकर आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है। जिला बार एसोसिएशन, राजस्व बार एसोसिएशन, पुष्कर बार एसोसिएशन एवं राजस्थान कर बोर्ड बार एसोसिशन ने वकील पुरुषोत्तम जाखेटिया व उनके परिवार पर हुए हमला की निंदा करते हुए बताया कि जाखेटिया गंभीर […]